Bharat Swabhiman Trust
Hindi English

डी.डी. /चेक द्वारा भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) की सदस्यता व दान
भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) की ऑनलाइन सदस्यता व दान
गोपनीयता नीति
नियम व शर्तें
दान वापसी/सदस्यता-निरस्तीकरण नीति
संपर्क करें
आजीवन सदस्य Rs.100,000/--

भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के आजीवन सदस्यों को मिलने वाले लाभ

योगपीठ में आयोजित आवासीय शिविर में आजीवन सदस्य को वर्ष में एक बार निःशुल्क आवासीय व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जायेगी एवं उनके साथ एक व्यक्ति को आवासीय शिविर के निर्धारित पंजीकरण रजिस्ट्रेशन मूल्य के सहयोग राशि के साथ प्राथमिकता के आधार पर वर्ष में एक बार भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा।

अतिथि भवनः

भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के कॉरपोरेट सदस्य से लेकर आजीवन सदस्य तक सभी को योगपीठ के अतिथि भवन में सुलभता व वरीयता के आधार पर वर्ष में एक बार, तीन दिन तक आवास सुविधा प्रदान की जायेगी।

गैर-आवासीय योग चिकित्सा शिविरः

पूज्य स्वामी जी महाराज के पावन सान्निध्य में देश भर में आयोजित होने वाले योग शिविरों में भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के विभिन्न श्रेणी के सदस्यों को निम्न प्रकार अति विशिष्ट श्रेणी के प्रवेश पत्र निःशुल्क उपलब्ध होंगे। कॉरपोरेट-8, संस्थापक-4, संरक्षक-3, आजीवन-2.

आवासीय शिविर में सदस्यों के बैठने की व्यवस्थाः

कॉरपोरेट, संस्थापक, संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों को योग सीखने के लिए मंच के सामने स्थान दिया जायेगा। इसके बाद अन्य सदस्यों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।

योग संदेश मासिक पत्रिकाः

योगपीठ द्वारा देश की सभी मुख्य भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, बंगला, नेपाली, असमीज़, उडि़या, कन्नड़, तेलगु एवं पंजाबी में प्रकाशित होने वाली योग व आयुर्वेद चिकित्सा एवं अनुसंधन पर आधारित वैदिक मूल्यों व सांस्कृतिक विचारों की संवाहक मासिक पत्रिका योग संदेश, भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के कॉरपोरेट, संस्थापक, संरक्षक व आजीवन सदस्यों को उनकी मांग के अनुरूप भाषा में निःशुल्क प्रेषित की जायेगी।

योग शिविरों में आवासीय सुविधाऎं:

आजीवन सदस्यों के लिए मध्यम श्रेणी की वातानुकूलित आवास व्यवस्था रहेगी।

चिकित्सा व्यवस्था:

भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के सभी कॉरपोरेट, संस्थापक, संरक्षक व आजीवन सदस्यों के लिए चिकित्सा व्यवस्था में विशेष सुविधा रहेगी।

नोट:

1.योगपीठ को सुचारू रूप से संचालित करने एवं व्यवस्था के  अधिभार को देखते हुए कॉरपोरेट, संस्थापक, संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों को आवासीय शिविरों में प्रस्थान के समय आंशिक योगदान के रूप में रू. 1000/- न्यूनतम प्रति सदस्यगण से अनुदान अपेक्षित रहेगा। सदस्यगण इससे अधिक जो भी धनराशि देना चाहें वह उनकी स्वेच्छा पर निर्भ्रर होगा।

2. उपरोक्त सदस्यों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं में भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के कॉरपोरेट/संस्थापक सदस्यों की विशेष बैठक में परिस्थिति व आवश्यकतानुसार परिवर्तन करने का सम्पूर्ण अधिकार संस्था की कार्यकारिणी को होगा।

 
Bharat Swabhiman Trust

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2024 भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट)