Bharat Swabhiman Trust
Hindi English

डी.डी. /चेक द्वारा भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) की सदस्यता व दान
भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) की ऑनलाइन सदस्यता व दान
गोपनीयता नीति
नियम व शर्तें
दान वापसी/सदस्यता-निरस्तीकरण नीति
संपर्क करें

भारत स्वाभिमान ( ट्रस्ट ) की सदस्यता के प्रकार

कॉरपोरेट सदस्य - 11,00000.00/ (ग्यारह लाख और अधिक)

संस्थापक सदस्य - 5,00000.00/( पांच लाख)

संरक्षक सदस्य - 2.50000.00 /(दो लाख पचास हजार)

आजीवन सदस्य - 100000.00/(एक लाख)

विशिष्ट सदस्य - 1100.00/ (ग्यारह सौ दो वर्ष के लिये)

कार्यकर्ता सदस्य - 51.00 /(इक्यावन एक वर्ष के लिए)

साधारण सदस्य -

 

भारत स्वाभिमान ( ट्रस्ट ) के कॉरपोरेट, संस्थापक, संरक्षक तथा आजीवन सदस्यों को मिलने वाले लाभ:

1. कॉरपोरेट सदस्यगण हेतुःयोगपीठ में आयोजित आवासीय शिविरों में वर्ष में एक बार उन्हें सपरिवार आठ सदस्यों सहित अथवा कम्पनी के आठ प्रतिनिधि अर्थात आठ व्यक्तियों को निःशुल्क आवास व भोजन व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जायेगी, साथ ही कॉरपोरेट सदस्य संस्था के विशिष्ट आयोजनों, नीति-निर्धारण एवं विशिष्ट बैठकों के सदस्य के रूप में आमंत्रित किये जायेंगे।

2. संस्थापक सदस्यगण हेतु : योगपीठ में आयोजित आवासीय शिविरों में वर्ष में एक बार उन्हे सपरिवार पति, पत्नी तथा दो बच्चों सहित अर्थात चार व्यक्तियों को निःशुल्क आवास व भोजन व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जायेगी, साथ ही संस्थापक सदस्य संस्था के विशिष्ट आयोजनों, नीति-निर्धारण एवं विशिष्ट बैठकों के सदस्य के रूप में आमंत्रित किये जायेंगे। संस्था के संचालन एवं नीति-निर्धारण में उनकी राय, मंत्रणा एवं मार्गदर्शन को प्राथमिकता दी जायेगी तथा वर्ष में एक बार इनके द्वारा नामित दो गरीब व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर संस्था के आवासीय योग शिविरो  में निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा।

3. संरक्षक सदस्यगण हेतुः योगपीठ में आयोजित शिविरो में संरक्षक सदस्य वर्ष में एक बार अपनी पत्नी, पति सहित अर्थात दो व्यक्तियों को निःशुल्क आवासीय व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जायेगी एवं संस्था के विशिष्ट आयोजनों में वे आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लेंगे तथा संरक्षक सदस्य द्वारा वर्ष में एक बार एक गरीब व्यक्ति को इलाज हेतु नामित करने पर पीठ द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उन्हें आवासीय योग शिविर में निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा।

4. आजीवन सदस्यगण हेतुः योगपीठ में आयोजित आवासीय शिविर में आजीवन सदस्य को वर्ष में एक बार निःशुल्क आवासीय व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जायेगी एवं उनके साथ एक व्यक्ति को आवासीय शिविर के निर्धारित पंजीकरण रजिस्ट्रेशन मूल्य के सहयोग  राशि के साथ प्राथमिकता के आधार पर वर्ष में एक बार भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा।

अतिथि भवनः भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के कॉरपोरेट सदस्य से लेकर आजीवन सदस्य तक सभी को योगपीठ के अतिथि भवन में सुलभता व वरीयता के आधार पर वर्ष में एक बार, तीन दिन तक आवास सुविधा प्रदान की जायेगी।

गैर-आवासीय योग चिकित्सा शिविर

पूज्य स्वामी जी महाराज के पावन सान्निध्य में देश भर में आयोजित होने वाले योग शिविरों में भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के विभिन्न श्रेणी के सदस्यों को निम्न प्रकार अति विशिष्ट श्रेणी के प्रवेश पत्र निःशुल्क उपलब्ध होंगे।कॉरपोरेट-8, संस्थापक-4, संरक्षक-3, आजीवन-2.

आवासीय शिविर में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था

कॉरपोरेट, संस्थापक, संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों को योग सीखने के लिए मंच के सामने स्थान दिया जायेगा। इसके बाद अन्य सदस्यों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।

योग संदेश मासिक पत्रिका

योगपीठ द्वारा देश की सभी मुख्य भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, बंगला, नेपाली, असमीज़, उडि़या, कन्नड़, तेलगु एवं पंजाबी में प्रकाशित होने वाली योग व आयुर्वेद चिकित्सा एवं अनुसंधान पर आधारित वैदिक मूल्यों व सांस्कृतिक विचारों की संवाहक मासिक पत्रिका योग संदेश, भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के कॉरपोरेट, संस्थापक, संरक्षक व आजीवन सदस्यों को उनकी मांग के अनुरूप भाषा में निःशुल्क प्रेषित की जायेगी।

योग शिविरो में आवासीय सुविधाऎं

1. कॉरपोरेट, संस्थापक सदस्यों को योगपीठ में अतिविशिष्ट वातानुकूलित आवास व्यवस्था प्रदान की जायेगी।

2. संरक्षक सदस्यों को विशिष्ट श्रेणी की वातानुकूलित आवास व्यवस्था दी जायेगी।

3. आजीवन सदस्यों के लिए मध्यम श्रेणी की वातानुकूलित आवास व्यवस्था रहेगी।

चिकित्सा व्यवस्थाः

भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के सभी कॉरपोरेट, संस्थापक, संरक्षक व आजीवन सदस्यों के लिए चिकित्सा व्यवस्था में विशेष सुविधा रहेगी।

नोटः 1.योगपीठ को सुचारू रूप से संचालित करने एवं व्यवस्था के अधिभार को देखते हुए कॉरपोरेट, संस्थापक, संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों को आवासीय शिविरों में प्रस्थान के समय आंशिक योगदान के रूप में रू. 1000/- न्यूनतम प्रति सदस्यगण से अनुदान अपेक्षित रहेगा। सदस्यगण इससे  अधिक जो भी धनाराशि देना चाहें वह उनकी स्वेच्छा पर निर्भर होगा।

2.उपरोक्त सदस्यों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं में भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के कॉरपोरेट/संस्थापक सदस्यों की विशेष बैठक में परिस्थिति व आवश्यकतानुसार परिवर्तन करने का सम्पूर्ण अधिकार संस्था की कार्यकारिणी को होगा।

भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के विशिष्ट , कार्यकर्ता व साधारण सदस्यों को मिलने वाले लाभ:

5. विशिष्ट सदस्यगण हेतु : योगॠषी स्वामी रामदेव जी महाराज के पावन सान्निध्य में, हरिद्वार में सात दिवसीय योगधर्म से राष्ट्रधर्म का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा अथवा पतंजलि योग समितियों द्वारा स्थानीय स्तर पर योगधर्म से राष्ट्रधर्म  का निःशुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा एवं उसमें भी कार्यकर्ता एवं सामान्य सदस्यों की अपेक्षा विशिष्ट सदस्यों को प्राथमिकता दी जायेगी।

भारत स्वाभिमान परिवार के सभी सदस्यों को पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा साप्ताहिक योग कक्षाओं की निःशुल्क सेवा प्राप्त होगी।

भारत स्वाभिमान से जुड़े प्रत्येक परिवार को एक परिवार एक उपहार योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष आश्रम से प्रसाद के रूप में उपहार प्राप्त होगा।

भारत स्वाभिमान से जुड़कर आप को एक अंतरराष्ट्रीय संस्था पतंजलि योगपीठ के भी विभिन्न प्रकल्पों से वृहद रूप से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

6. कार्यकर्ता व साधारण सदस्यगण हेतुः योगॠषी स्वामी रामदेव जी महाराज के सान्निध्य में हरिद्वार अथवा स्थानीय स्तर पर पतंजलि योग समिति द्वारा सात दिवसीय योगधर्म का निःशुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसमें कार्यकर्ता सदस्य को साधारण सदस्य की अपेक्षा प्राथमिकता दी जाएगी।

भारत स्वाभिमान परिवार के सभी सदस्यों को पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा साप्ताहिक योग कक्षाओं की निःशुल्क सेवा प्राप्त होगी।

भारत स्वाभिमान से जुड़कर आपको एक अंतरराष्ट्रीय संस्था पतंजलि योगपीठ के भी विभिन्न प्रकल्पों से वृहद रूप से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

नोटः दान/ सहयोग कैसे करें :

1.भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट)  के सदस्य बनने के इच्छुक दानदाता अपना सदस्यता-प्रपत्र, जिसके साथ भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के नाम देय बैंक ड्राफ्ट जो हरिद्वार में देय हो, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के वित्त विभाग में स्वयं आकर अथवा डाक द्वारा  प्रेषित कर जमा करा सकते हैं।

2.भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के सदस्य बनने के इच्छुक दानदाता बैंक आँफ बड़ौदा की स्थानीय सी.बी.एस. शाखा में पहुँचकर खाता संख्या 27110100022841 IFSC Code BOB0BLYHAR,  अथवा एस.बी.आई. की स्थानीय सी.बी.एस. शाखा में खाता संख्या 30721671954 IFSC Code SBIN0012228 में अपना धन जमा कर पे-इन-स्लिप अपने सदस्यता-प्रपत्र के साथ लगाकर पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में स्वयं आकर अथवा डाक द्वारा प्रेषित कर जमा करा सकते हैं।

3.आप हमारी वेबसाईट www.bstdonation.divyayoga.com पर जाकर आँनलाईन  दान देकर भारत स्वाभिमान-ट्रस्ट के सदस्य बन सकते हैं।

4.विदेश में प्रवास करने वाले इच्छुक दानदाता अपने निकटस्थ बैंक में पहुँचकर हमारे स्टेट बैंक आँफ इण्डिया स्थित पतंजलि योगपीठ (ट्रस्ट) के F.C.R.A. खाता संख्या 30523427810 SWIFT CODE SBININBB225,  में दान राशि  जमा कराकर, बैंक की स्टैम्प लगी पे-इन-स्लिप अपने सदस्यता प्रपत्र के साथ पतंजलि योगपीठ के पते पर कोरियर अथवा डाक द्वारा प्रेषित करें तथा उसकी स्कैन कॉपी हमारी ई-मेल आई.डी.donation@divyayoga.com पर भी प्रेषित करें।

भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) की सदस्यता-फार्म

Bharat Swabhiman Trust

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2024 भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट)