Bharat Swabhiman Trust
Hindi English

डी.डी. /चेक द्वारा भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) की सदस्यता व दान
भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) की ऑनलाइन सदस्यता व दान
गोपनीयता नीति
नियम व शर्तें
दान वापसी/सदस्यता-निरस्तीकरण नीति
संपर्क करें
गोपनीयता नीति

इस गोपनीयता नीति को पढ़कर आप यह समझ सकते हैं कि हमारी वेबसाइट का प्रयोग करते समय आपके द्वारा प्रदान की गयी सूचनाएं किस प्रकार पूर्णतया गोपनीय रखी जाती हैं व इन सूचनाओं का प्रयोग संस्था द्वारा किन प्रयोजनों हेतु किया जाता है -

http://www.bstdonation.divyayoga.com पर हम प्रतिबध्द हैं कि आपके द्वारा दी गयी सूचनाएं पूर्णतया गोपनीय रखी जायें। आपके द्वारा ये सूचनाएं दिया जाना इसलिए अत्यावश्यक है ताकि आप जब भी हमारी वेबसाइट का प्रयोग करें तो हम आपकी सही पहचान कर सकें तथा इस प्रकार आपकी व्यक्तिगत सूचनाएं गोपनीय रखी जा सकें।

http://www.bstdonation.divyayoga.com को इस गोपनीयता नीति में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का सम्पूर्ण अधिकार होगा। आप समय-समय पर इस पेज को पढ़कर यह सुनिश्चित कर लें कि किये गये परिवर्तनो से आप पूर्णतया सहमत हैं।यह गोपनीयता नीति दिनांक 1 अक्टूबर 2008 से प्रभावी है।

आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सूचनाएं:

  • जब आप दानदाता के रूप में पंजीकृत होते हैं, उस समय आप कुछ सूचनाएं हमें प्रदान करते हैं जैसे- आपका नाम, पता, फोन नम्बर व ई-मेल आई.डी. इत्यादि।
  • विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षणों आदि हेतु उपयोगी अन्य जानकारी।

आपके द्वारा दी गई सूचनाओं का संस्था द्वारा प्रयोगः

आपके द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर ही हम अपनी विभिन्न सेवाओं को अधिक बेहतर बना पाते हैं। इन सूचनाओं का प्रयोग निम्न प्रयोजनों हेतु किया जाता है:

  • संस्थागत रिकॉर्ड हेतु।
  • संस्था की सेवाओं व उत्पादों में सुधार हेतु।
  • संस्था द्वारा समय-समय पर लाये जाने वाले नये उत्पादों व संस्था सम्बंधि नवीनतम जानकारी आपको उपलब्ध कराने हेतु।
  • विभिन्न प्रकार के बाजार सर्वेक्षणों के सम्बंध में आपकी राय जानने हेतु।
  • इस वेबसाइट को आपकी रूचि अनुसार और अधिक सुलभ व आकर्षक बनाने हेतु।

सुरक्षाः

आपके द्वारा दी गई सूचनाओं को सुरक्षित रखने के प्रति हम पूर्णतया प्रतिबध्द हैं। इन सूचनाओं को किसी भी प्रकार के अनाधिकृत व्यक्ति की पहुँच से दूर रखने हेतु हमारे द्वारा नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक संसाधनो व प्रबन्धन नीतियों का प्रयोग किया जाता है।

कार्ड द्वारा भुगतान किये जाने के समय दी गयी सूचनाएं:

आनलाइन भुगतान सम्बन्धि सभी प्रक्रियाएं एच.डी.एफ.सी. पेमेन्ट गेटवे पर होती हैं तथा भुगतान सम्बन्धि सभी प्रकार की संवेदनशील सूचनाएं एच.डी.एफ.सी. के सुरक्षित पेमेन्ट गेटवे पर ही संकलित की जाती हैं।

कुकिज़ फाइलों का प्रयोगः

कुकिज़ एक प्रकार की छोटी फाइल है जो आपके कम्प्यूटर की हार्डडिस्क पर आने की अनुमति मांगती है। यदि आप सहमत हो तो वेब ट्रैफिक पर सम्बन्धित साईट को ढूंढने में कुकिज़ आपकी सहायता करती है। कुकिज़ वेब एप्लिकेशन को आपके लिए व्यक्तिगत रूप से चलाती है तथा वेब एप्लिकेशन आपकी जरुरतों, पसंद व नापसंद के अनुरुप सूचनाओं को एकत्रित करता है।

हम ट्रैफिक लॉग कुकिज़ का प्रयोग यह जानने के लिए करते हैं कि कौन सा पेज प्रयोग किया जा रहा है। यह हमें आंकड़ों का विश्लेषण करने तथा आपकी जरुरतों के अनुरुप इस वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाने में सहायता करता है। हम इन सूचनाओं का प्रयोग केवल सांख्यिकीय विश्ले्षणों हेतु करते हैं, जिसके पश्चात ये आंकड़ें सिस्टम से हटा दिये जाते हैं।

कुकिज़ हमें आपको एक बेहतर वेबसाइट उपलब्ध कराने में सहायता करती है, क्योंकि हम जान पाते हैं कि कौन से पेज आपके लिए अधिक उपयोगी है तथा कौन से नहीं। कुकिज़ किसी भी प्रकार हमारी आपके कम्प्यूटर या आपकी व्यक्तिगत सूचनाओं तक पहुँच नहीं बनाती सिवाय उन सूचनाओं के जो आप हमारे साथ बांटना चाहते हैं।

आप चाहे तो कुकिज़ को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं। अधिकतर वेब ब्राउज़सर् कुकिज़ को स्वतः ही स्वीकार कर लेते हैं, अतः यदि आप कुकिज़ को अस्वीकार करना चाहते हैं तो आपको अपना वेब ब्राउज़र मॉडीफाइ करना होगा परन्तु यह आपको वेबसाइट का सम्पूर्ण लाभ लेने से वंचित कर सकता है।

अन्य वेबसाइट से लिंकः

हमारी वेबसाइट में कुछ ऎसे लिंक हो सकते हैं जो आपको आपकी अभिरूचि की अन्य वेबसाइट्स पर ले जायें और यदि एक बार आप इन लिंक्स का प्रयोग करके हमारी वेबसाइट को छोड़ देते हैं तो अन्य वेबसाइटों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होगा तथा चूंकि ये साइट्स इस गोपनीयता नीति के अन्तर्गत संचालित नहीं होती है, अतएव इन साइट्स पर आपके द्वारा प्रदान की गयी सूचना की गोपनीयता की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः आपको उन साइट्स का प्रयोग करते समय पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए व उनकी गोपनीयता नीति को पढ़ लेना चाहिए।

आपकी व्यक्तिगत सूचनाओं का नियंत्रणः

हम आपकी व्यक्तिगत सूचनाएं न ही बेचंगे और न ही किसी तीसरे पक्ष को वितरित करेंगे, जब तक कि आप इसके लिए हमें अनुमति न दे दें या कानूनी रूप से ऎसा करना आवश्यक हो। हम आपकी व्यक्तिगत सूचनाओं का प्रयोग आप तक किसी ऎसे तीसरे पक्ष से  सम्बन्धित विज्ञापन आदि प्रचार सामग्री पहुँचाने के लिए कर सकते हैं जो आपके लिए रूचिपूर्ण हो, वो भी तब जब आपके द्वारा हमें ऎसा करने के लिए अनुमति दी गयी हो।

आप अपनी व्यक्तिगत सूचनाओं तक  "http://bstdonation.divyayoga.com" के मेरा खाता के जरिये जब चाहें तब पहुँच सकते हैं। अपना ई-मेल आईडी व पासवर्ड डालने के बाद आप मेरा खाता में संकलित अपनी सूचनाओं में जैसे चाहे वैसे  परिवर्तन या उन्हें अपडेट कर सकते हैं। यह ई-मेल आईडी व पासवर्ड इसलिये अत्यन्त आवश्यक है ताकि कोई भी अनाधिकृत प्रयोगकर्ता आपकी सूचनाओं तक न पहुँच सके।

यदि आपको लगता है कि हमारे पास आपसे सम्बन्धित कुछ गलत अथवा अपूर्ण सूचनाएं हैं तो आप शीघ्रातीशीघ्र  हमें ई-मेल द्वारा सूचित करें। हमारे द्वारा तुरन्त गलत सूचनाओं में सुधार कर लिया जायेगा।

Continue
Bharat Swabhiman Trust

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2024 भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट)